समर्थकों संग पहुंचे विनय किरौला, कराया नामांकन, महिला की शिकायत पर पहले पहुंचे अस्पताल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विनय किरौला ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। किरौला समर्थकों सहित जुलूस की शक्ल में पहुंचे। इससे पूर्व उनके द्वारा व्यापक जन संकर्प भी किया गया।
विनय किरौला नामांकन प्रस्तावक के रुप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एसएसजे परिसर अल्मोड़ा एवं पूर्व सभासद नगरपालिका जगदीश सिंह चौहान, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेसी दुर्गापाल, सेवानिवृत्त शिक्षक कवि, लेखक डॉ. राजेंद्र राजेंद्र पांडे एवं अन्य वरिष्ठ गण मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि विनय किरौला द्वारा विगत 7 वर्षों से लगातार अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांव—गांव जाकर तथा अल्मोड़ा शहर के प्रत्येक वार्ड में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा आधारभूत समस्याओं को लेकर बहुत लड़ाई लड़ी इस संघर्ष में कई बार उन पर मुकदमा भी हुआ। विनय किरौला के अनुसार पहाड़ की इस लड़ाई के खातिर उन्होंने अपनी 10 वर्ष की केंद्र सरकार की विकास अधिकारी (श्रेणी दो) की नौकरी भी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह जनता के विकास के लिए सतत संघर्ष करते आये हैं और करते रहेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक विरेन्द्र सिंह कनवाल, सुन्दर लटवाल, राजेंद्र लटवाल, नाथू राम, सतीश कुमार, जीवन विष्ट, विनोद मुस्यूनी, वीरेन्द्र पिलख्वाल, निरंजन पांडेय, गिरीश तिवारी, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, दीप दानी, अमित चौधरी, भैसियाछाना ब्लॉक समन्वयक दिनेश शर्मा, जगदीश राम, विनोद जोशी, चन्द्रिका तिवारी, कमला किरौला, दीपिका पिलख्वाल आदि मौजूद रहे।

नामांकन से पूर्व पीड़िता की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचे विनय किरौला
आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व जिला अस्पताल अल्मोड़ा के पास एक गर्भवती महिला उनके पास आई। उसने बताया कि वह सुबह से लाइन में खड़ी है, लेकिन उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। यह सुनते ही विनय किरौला पूरे जुलूस के साथ नामांकन छोड़ जिला अस्पताल पहुंचे। जिस पर उन्होंने संबंधित चिकित्सक से बात कर महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया। तब कहीं जाकर वह नामांकन कराने गये।