✒️ कार्तिक बिष्ट व शौर्य पंत का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Vinay Kanwal honored with Suryaputra Award
शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (Sharda Public School Almora) के प्रतिभाशाली छात्रों ने एक बार फिर देश-प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के विनय कनवाल को ऑल इंडिया सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ‘सूर्यपुत्र अवार्ड’ प्राप्त किया है। वहीं, विद्यालय में अध्यनरत कार्तिक बिष्ट व शौर्य पंत का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
विनय कनवाल को मिला नेशनल अवार्ड
उल्लेखनीय है कि गत 22 जनवरी, 2023 को आयोजित ऑनलाइन ऑल इंडिया सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता अंडर 12 बालक वर्ग के परिणाम घोषित हो गए हैं। जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में कक्षा 08 के छात्र विनय कनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए उन्हें सूर्यपुत्र अवार्ड से नवाजा गया है। विनय कनवाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर लखचौरा एवं योगा शिक्षक चंदन बिष्ट ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि सूर्यपुत्र अवार्ड साल में केवल एक प्रतिभागी को दिया जाता है।
कार्तिक और शौर्य का राज्य स्तरीय बैडमिंटन के लिए चयन
शारदा पब्लिक स्कूल के कार्तिक बिष्ट एवं एवं शौर्य पंत का राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 02 और 03 मार्च को रुद्रपुर में होने वाली अंडर-15 बालक वर्ग राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्कूल के कार्तिक बिष्ट (कक्षा छह) एवं शौर्य पंत (कक्षा पांच) प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने दोनों छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।