👉 सीओ रानीखेत ने दूरस्थ थाना देघाट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीखेत के पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद ने गुरुवार को दूरस्थ थाना देघाट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना समेत सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से जायजा लिया और वहां की सभी व्यवस्थाओं को परखा।
निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चेक की। कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यों को चेक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फार्मों को ससमय से फीड करने तथा सभी पोर्टलों को निरन्तर चेक कर ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीओ ने लम्बित विवेचनाओं, शिकायतों, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की और तत्संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव करने, आगंतुकों तथा शिकायतकर्ता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, उनकी समस्याओं का निराकरण करने, बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यापक सत्यापन अभियान व जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक गंगा राम गोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

