ब्रेकिंग न्यूज : महिला को डायन बता कर निकाल रहे थे गांव वाले, पुलिस आई तो खूब चले तीर और आसूं गैस, तीन गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली खबर आ रही है। यहां एक महिला को डायन बता कर…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली खबर आ रही है। यहां एक महिला को डायन बता कर पहले तो प्रताड़ित किया गया और फिर उसे गांव से निकाले जाने की सजा सुना दी गई। जब पुलिस महिला के पक्ष में आई तो गांव वालों ने पुलिस पर तीरों से हमला बोल दिया। कल यानी रविवार को हुई इस घटना में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर ग्रामीणों को तितर बितर किया और महिला को जैसे तैसे गांव से बाहर निकाला।

यह गांव आदिवासियों का है और पीड़ित महिला इसी गांव की रहने वाली है। महिला बुधिन बास्की का पति बाजार में सब्जी आदि लेने गया था लेकिन जब वह लौटा तो महिला को ग्रामीणों ने मंसा देवी के मंदिर के पास घेर रखा था। उसके दोनों हाथ दो डंडों के सहारे बांध दिए गए थे। उस पर डायन होने का आरोप लगाए जा रहे थे। पति ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने उसे भी चुप रहने की हिदायत दी। लोगों का कहना था कि बुधिन का गांव में रहने के कारण गांव पर बड़ी विपत्ति आ सकती है।

ग्रामीणों के मुखिया ने उसे गांव से निकालने का अंतिम फरमान सुना दिया। महिला को प्रताड़ित करने की खबर पुलिस को मिली तो तो पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। लेकिन यहां बहुत कुछ अप्रत्याशित हो गया। गांव वालों ने पुलिस को ही घेर लिया।

पूरे दिन चले इस हंगामे के बाद रात को आखिरकार गांव वालों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस ने किसी तरह जब पीड़ित महिला को वहां से बचाकर निकालने का प्रयास किया तो गांव वालों ने पुलिस पर तीर-धनुष से हमला कराना शुरू कर दिया।

पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए उन्हें तितर-बितर किया और महिला को सुरक्षित गांव से बाहर निकाला। 3 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *