HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: मेहनरबूंगा के ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय, डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन

बागेश्वर: मेहनरबूंगा के ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय, डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन

👉 पानी व सड़क की मांग को लेकर गुस्सा, आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पानी व डामरीकरण की मांग को लेकर मेहनरबूंगा के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्दी उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

क्षेत्र के लोग बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मेहनरबूंगा मुख्य मार्ग लगभग दस सालों से क्षतिग्रस्त है, जो काफी जोखिमभरा है। हर दिन लगभग एक हजा लोग यहां से आवाजाही करते हैं। इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। बारिश के दिनों में मार्ग गधेरे में तब्दील हो जाता है। जिस कारण हमेशा हादसे का डर बना रहता है। लोग गधेरे में पानी कम होने का इंतजार करते हैं। दस साल से मेहनबूंगा बाईपास मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने से लोग परेशान हैं। सड़क की धूल लोगों की घरों तक पहुंची रही है। इसके अलाव जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल तो लग गए, लेकिन उन्हें पानी समय पर नहीं मिलता है। कोई भी इस समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है। पानी के अभाव में लोग एक किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर अर्जुन देव, सुरेश चंद्र, गिरीश चंद्र, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub