AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : कर्नाटक ने जिंगल गांव के ग्रामीणों को किया जागरूक
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को लेकर जनता का जागरूक करने के लिए पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक का अपने सहयोगियों के साथ अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा जारी है। इसी क्रम में उन्होंने दूरस्थ गांव जिंगल का दौरा किया, जहां ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए और घरेलू तरीके से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे हैं।
श्री कर्नाटक ने कहा के हम अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाकर ही इस संक्रमण का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्री कर्नाटक के साथ पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, गिरीश बिष्ट, हेम जोशी, सुरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, दीपक सिंह, नारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, नरसिंह, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, शेर सिंह आदि शामिल थे।