जल्द 5 पद भरने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज भेटा में शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी से छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। स्कूल में अध्ययनरत 160 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होने के चलते शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और तत्काल चार प्रवक्ता व एक एलटी शिक्षक का पद भरने की मांग की है।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में भेटा के ग्रामीण जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शन के बाद हुई सभा में वक्ताओं ने शिक्षकों की कमी को लेकर विभाग की लापरवाही पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने बताया कि स्कूल में भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ता पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं।
पांच पद हैं रिक्त, दो-तीन साल से नहीं हुई नियुक्ति
ग्रामीणों ने बताया कि इंटर कॉलेज भेटा में सबसे गंभीर स्थिति भौतिक विज्ञान विषय की है, जिसका पद स्कूल संचालन के बाद से ही खाली है। अन्य विषयों के पद भी पिछले दो से तीन साल से रिक्त हैं। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान सहायक अध्यापक (एलटी) का पद भी खाली चल रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों के अभाव में यहां के बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है, जिससे लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बार-बार विभाग से मांग करने के बावजूद कोई सुध न लिए जाने पर नाराजगी जताई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर ज्योति देवी (अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक समिति), पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार, फकीर सिंह, सोहन सिंह, कंचन जोशी, नीरू भट्ट, गोविंदी, दीपा, किशन राम, हरीश सिंह, संगीता देवी और नंदन राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

