Bageshwar News: छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लाहुर घाटी विकास मंच के बैनर तले क्षेत्र की छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना भारी बारिश के बीच चौथे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लाहुर घाटी विकास मंच के सचिव आनंद सिंह कुंवर और नंदन सिंह दोसाद की अगुवाई में नैकाना खुमटिया में आयोजित धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों ने जाख से बैगांव कालरों मोटरमार्ग अंतर्गत पांच किमी तक डामरीकरण कार्य, सुराग-भगदानू-मोपटा मोटरमार्ग का निर्माण, सुराग मोटरमार्ग में प्रयुक्त कृषि भूमि का मुआवजा दिए जाने,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा का उच्चीकरण कर इंटरमीडिएट की मान्यता प्रदान करने, ग्राम पंचायत छानीसेरा के तोक डनेरा में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार सुविधा प्रदान करने, ग्राम गनीगांव में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार सुविधा दिए जाने की मांग की।इस दौरान पान सिंह रावत, भरत सिंह दोसाद, पवन सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विक्रम मेहरा, वीरेंद्र हुलरिया, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, कुंदन राम, हरीश राम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
इधर आंदोलन को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रंजीत दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र मेहता, एनएसयूआई के गोकुल रावत, बार एसोसिएशन के गिरीश कोरंगा आदि ने आंदोलन स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।