सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गैर सकीड़ा मोटर मार्ग का निर्माण चार साल बाद भी शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क के लिए कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कयदि उनकी मांगों को दरकिनार किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ग्रामीण मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला बाद में धरने में बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया खांकर से गैर सकीड़ा के लिए तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। खांकर के सरपंच ने गांव की वन पंचायत से सड़क बनाने को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया था। इस पत्र के आधार पर सड़क की विभागीय, भू वैज्ञानिक सर्वे कराई और वन विभाग ने कटान वाले पेड़ों का छपान भी कर लिया। इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। यहां विक्रम कुमार, अजय कुमार, महेश चंद्र, मनीष कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र, संजय कुमार, मोहन लाल, राजेंद्र, गिरीश लाल, परुली देवी, मालती देवी, खीमा देवी, सीमा देवी आदि रहे।
Bageshwar News: सड़क के लिए ग्रामीणों अनिश्चितकालीन धरना जारी, वर्षों बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनने से भड़के ग्रामीण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर गैर सकीड़ा मोटर मार्ग का निर्माण चार साल बाद भी शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों…