सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गैर सकीड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर विभाग और जिला प्रशासन से खासे नाराज हैं। नाराज ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा। वहीं सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
कलक्ट्रेट में ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि खांकर से गैर सकीड़ा के लिए तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ है। गांव की वन पंचायत से सड़क बनाने को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया है। अब विभाग सड़क बनाने के बजाए उन्हें उलझा रही है। विभाग की इस साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। इस मौके पर विक्रम कुमार, अजय कुमार, महेश चंद्र, मनीष कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र, संजय कुमार, मोहन लाल, राजेंद्र, गिरीश लाल आदि रहे।
Bageshwar News: सड़क के लिए कलेक्ट्रेट में धरने पर डटे हैं ग्रामीण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर गैर सकीड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर विभाग और जिला प्रशासन से खासे नाराज हैं। नाराज ग्रामीणों का…