Bageshwar News: उधर संचार व सड़क सुविधा को अनशन पर अडिग रहे ग्रामीण, इधर मजियाखेत मांग रहा पानी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट तहसील के ग्राम पंचायत दुलम, बड़ेत तथा सुमगढ़ के ग्रामीणों ने मोबाइल टावर तथा सड़क की मांग को लेकर सातवें दिन भी क्रमिक अनशन पर डटे रहे, तो मजियाखेत के लोगों ने पेयजल के लिए बागेश्वर तहसील परिसर में धरना दिया।
कपकोट: मंगलवार को सुबह सात बजे पिंडारी मार्ग स्थित भूल्यूड़ा में एकत्रित हुए। यहां जियो टावर तथा दुलम-ठांगधार मोटर मार्ग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क व संचार को लेकर कई बाद ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसके बाद विक्रम लोची बाबा, दीपक व बिशन सिंह क्रमिक अनशन में बैठे। इन्हीं मांगों को लेकर एक बार फिर 30 अक्टूबर को चक्क्का जाम किया जाएगा।
इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीत सिंह, खुशाल सिंह, यशपाल सिंह, भीम सिंह, आनंद सिंह, खुशाल सिंह, तारा सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, खीम सिंह, भूपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, दर्वान सिंह आदि मौजूद रहे।
मजियाखेत मांग रहा पानी
बागेश्वर: जिला मुख्यालय से लगे मजियाखेत में लंबे समय से पानी का संकट बना हुआ है। इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्र के लोगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। क्षेत्र के लोग मंगलवार की सुबह तहसील में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह से उनके क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। कहने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है।
उन्होंने कहा कि पानी के अभाव में लेाग अपने घरों क सफाई तक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन का बिगुल फूंकने की चेतावनी दी है। इस मौके पर सुनीता टम्टा, कला गड़िया, नीमा जोशी, पुष्पा, पुष्पा नगरकोटी, उमा जोशी, जगदीश कार्की, जीवन कार्की, सुंदर बिष्ट, अमर सिंह, गोकुल पांडेय, गोविंद वर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।