Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : ग्राम प्रधानों ने ब्लाक पर तालाबंदी की दी चेतावनी- मांगों को लेकर विडीओ को दिया ज्ञापन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्राम प्रधान संगठन ने मांगों को लेकर विडीओ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर ब्लाक पर तालाबंदी की चेतावनी दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विडीओ को सौंप कर ग्राम प्रधान संगठन ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों स्वजल या ग्राम स्तर पर कराने की मांग की गई थी। इसके अलावा आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य में दीवार निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने और मनरेगा की मजदूरी 201 से 500 करने की मांग की गई थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई। कहा कि बुधवार दोपहर तक मांग पूरी नहीं होने पर वे तालाबंदी को मजबूर होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष भास्कर सम्मल, सुखविंदर सिंह मोमी, लख्खा सिंह, नारायण सरदार, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह, संगीता राणा, दिनेश राणा आदि मौजूद थे।