कानपुर। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के गुनहगार विकास दुबे के एक और साथी उमाकांत शुक्ला उर्फ गुडडन आखिर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो ही गया। उसने यहां के चौबेपुर थाने में आज ही आत्म समर्पण किया है। वह अपनी बीवी और बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के सामने दंडवत हो गया। गुड्डन पुलिस के सामने आया लेकिन उसके गले में एक तख्ती ने सबका घन अपनी ओर खींचा। गले में टंगी इस तख्ती में उसने खुद को विकास दुबे का साथी बताते हुए लिखा था कि वह कानपुर कांड के बाद आत्मग्लानि के दौर से गुजर रहा है। उसने तख्ती में लिखा है…
मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन है। कानपुर कांड में मैं विकास दुबे के साथ शामिल था। मुझे पकड़ने के लिए रोज पुलिस छापेमारी कर रही है, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं। हम लोगों द्वारा जो घटना की गई थी, उसकी हमें बहुत आत्मग्लानि है. मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं। मेरी जान की रक्षा की जाए, मुझ पर रहम किया जाए।