HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: मतदेय स्थल पर सुविधा नहीं होने संबंधी वीडियो वायरल, डीएम ने...

अल्मोड़ा: मतदेय स्थल पर सुविधा नहीं होने संबंधी वीडियो वायरल, डीएम ने गंभीरता से लिया

👉 एडीएम को बनाया जांच अधिकारी, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया ब्लाक अंतर्गत एक मतदेय स्थल में मतदान के लिए कोई सुविधा नहीं होने संबंधी वीडियो वायरल होने को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को इसकी जांच के आदेश देते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई, 2025 को सम्पादित प्रथम चरण के मतदान के तहत चौखुटिया ब्लाक मतदेय स्थल प्राइमरी पाठशाला उंचावाहन का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रसारित हुआ। जिसे भ्रामक बताया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया संभवतः सम्बन्धित मतदान कार्मिकों में से ही किसी यह वीडियो तैयार कर प्रसारित किया जाना प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराना सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व है। यदि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी होती है, तो उसका समाधान किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा न करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन की छवि को धूमिल एवं मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन है।

जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए एडीएम सीएस मर्तोलिया को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी को निर्देशित किया है कि वीडियो की जांच कर संबंधित कार्मिक को चिह्नित करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए सुस्पष्ट जांच आख्या एक सप्ताह अन्दर उपलब्ध कराएं और यदि जांच में यह तथ्य संज्ञान में आए कि उक्त मतदेय स्थल में मतदान के​ लिए समुचित व्यवस्थाएं नहीं थीं, तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के उत्तरदायित्व के निर्धारण का भी जांच आख्या में उल्लेख करना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments