National
सोशल मीडिया : ताऊ कर रहे थे लौंडों के साथ डांस और लाठी लेकर आ गई ताई, फिर कैसे भागे ताऊ…
हल्द्वानी। दिल जवान हो तो उम्र के कोई मायने नहीं होते। ऐसे ही एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईएएस अफसर अवनीश शरण के हाथों ट्वीटर पर शेयर होने के बाद इस वीडियो को लोगों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं।
उन्होंने वीडियो को रोचक सा शीर्षक भी दिया है। उन्होंने लिखा है ‘खतरा बुढ़ापे तक बना रहता है’

इस वीडियो में एक बुजुर्ग ताऊ पूरे जोश के साथ युवकों की मंडली के साथ डीजे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन डांस के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह भाग खड़े हुए। दरअसल अचानक एक बुजुर्ग महिला हाथ में लाठी लिए हुए वीडियो के फ्रेम में प्रवेश करती है। ताऊ ने उनें देखा और भाग लिए। बुजुर्ग महिला हाथ में लाठी लिए उनके पीछे हो लेती है।

आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो…