Breaking NewsHaridwarNationalReligionUttarakhand
हरिद्वार न्यूज : वीडियो/ गंगा तटों पर चल रहा माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान
हरिद्वार। आज हरिद्वार में महाकुम्भ का चौथा पर्व स्नान चल रहा है। आज सुबह से अब तक लाखों लोग मां गंगा में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा की तरह ही माघी पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं।
देखिए हमारी विशेष रिपोर्ट ….
महाकुंभ : माघ पूर्णिमा स्नान को जुटे लाखों स्नानार्थी, देखिए शानदार नजारे
इस दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से काया हमेशा निरोगी बनी रहती है। यह भी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके पश्चात् दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
महाकुंभ : निरंजनी अखाड़े ने स्थापित की धर्मध्वजा, संतों के साथ मेलाधिकारी दीपक रावत भी हुए शामिल