चोरी की गई लकड़ी और मोटरसाइकिल बरामद
CNE REPORTER, हल्द्वानी: हल्द्वानी में चंदन तस्करी की बड़ी घटना का नैनीताल पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी की गई चंदन की लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर की गई कार्रवाई से चंदन की अवैध तस्करी की योजना विफल हो गई।
20 जनवरी को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित डालाकोटी कंपाउंड के निवासी उमेश चन्द्र डालाकोटी पुत्र स्वर्गीय जगदीश चन्द्र डालाकोटी ने कोतवाली हल्द्वानी में लिखित तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनके कंपाउंड से अज्ञात चोरों ने चंदन का पेड़ काटकर उसके कीमती हिस्से चोरी कर लिए हैं।
इस तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305A के तहत मुकदमा अपराध संख्या 24/26 पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले के अनावरण के निर्देश दिए।
टांडा बैरियर पर दबोचा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में बैरियरों पर चेकिंग तेज कर दी। इसी दौरान टांडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक नीले रंग की यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल (संख्या UK04 AQ 7350) को रोका गया, जिसमें सवार व्यक्ति के पास से चंदन की लकड़ी के 06 टुकड़े बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी इन्द्रजीत राय पुत्र परमत राय, निवासी गांधीनगर वार्ड संख्या एक, थाना दिनेशपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र इकतीस वर्ष है।
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी इन्द्रजीत राय ने बताया कि वह पहले भी गदरपुर और दिनेशपुर थानों से चोरी व अवैध हथियारों के मामले में जेल की सजा काट चुका है। जेल के दौरान ही उसकी मुलाकात कमल उर्फ कोमल ढाली (निवासी सूरज फार्म, ओझा, बिलासपुर, रामपुर) से हुई थी, जो पहले से ही चंदन तस्करी के अपराधों में लिप्त था।
दोनों ने मिलकर हल्द्वानी में चंदन चोरी की योजना बनाई। योजना के तहत वे रात में रामपुर रोड स्थित कॉलोनी पहुंचे और मंदिर के पीछे लगे चंदन के पेड़ को काट दिया। पकड़े जाने के डर से और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए थे। आरोपी इन टुकड़ों को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था, लेकिन नैनीताल पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस टीम (थाना कोतवाली हल्द्वानी)
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक गौरव जोशी
- कॉन्स्टेबल संतोष बिष्ट
- कॉन्स्टेबल भूपाल सिंह

