HomeUttarakhandBageshwarस्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख से अधिक की ड्रग्स...

स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख से अधिक की ड्रग्स बरामद

CNE REPORTER, बागेश्वर: उत्तराखंड में नशा मुक्ति अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने नीलेश्वर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर तस्कर को 4.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये बताई जा रही है।


पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम आरे-द्यागड़ बाइपास रोड पर नीलेश्वर तिराहे के पास वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रही थी। तभी पुलिस ने घटबगड़ वार्ड निवासी 21 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

पुराना अपराधी है अनिल कुमार

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अनिल कुमार एक आदतन अपराधी है। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली रानीखेत और अन्य स्थानों पर भी नशे की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम की कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:

  • खष्टी बिष्ट (उपनिरीक्षक, प्रभारी कोतवाली)
  • जय कुमार (हेड कांस्टेबल)
  • राजेन्द्र सिंह (कांस्टेबल)
  • नीरज वाणी (कांस्टेबल)
Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments