HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष दिल्ली में सम्मानित

Bageshwar: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष दिल्ली में सम्मानित

— कोविडकाल में उत्कृष्ट सेवा पर माइक्रो-स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ने बढ़ाया मान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोविडकाल में उत्कृष्ट सेवा और बेहतर काम करने पर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे को एमएसएमई यानी माइक्रो-स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ने सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान बीते दिवस दिल्ली के एक होटल पर आयोजित सेमिनार में पद्मश्री हेमा मालिनी ने प्रदान किया।

कठायतबाड़ा निवासी और कंट्रीवाइड के वाइस चेयमैन पांडे ने कोविडकाल में मानव सेवा में अहम रोल रहा। उन्होंने आक्सीजन कंस्ट्रेटर, लोगों तक राशन पहुंचाना, दवाइयों आदि में मदद करना समेत तमाम कार्य किए। इसके अलावा कठायतबाड़ा क्षेत्र के दो गरीब परिवारों को गोद लिया। जिन्हें प्रतिमाह ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपये की मदद दी जा रही है। इसके अलावा वृद्धाश्रम और अनाथालय में बच्चों को गणवेश आदि वितरित किए। रेडक्रास सोसायटी को भी मदद का भरोसा दिया। एमएसएमई कान्क्लेव 2.0 ने आयोजित कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया। इस दौरान कोविडकाल में अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में देश की कई नामी-गिरामी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने जूरी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। सम्मान को अपनी टीम और बिजनेस पार्टनर्स को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि माइक्रो-स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज यानि छोटे और मध्यम व्यवसाय हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में बड़े पैमाने पर योगदान करते हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हैं। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान करते हैं। एमएसएमई सेक्टर देश में रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर कैबिनेट मेंत्री चंदन राम दास, विधायक सुरेश गढ़िया, जिपंअ बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments