सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने प्रदेश के भाषा, प्रौद्योगिकी शिक्षा एवं वन मंत्री माननीय श्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
भेंटवार्ता में भाषा मंत्री द्वारा किए गए कार्यों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की गतिविधियों से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा हुई। मंत्री श्री उनियाल ने विश्वविद्यालय के भाषा एवं सूचना तकनीकी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
“भाषा और प्रौद्योगिकी शिक्षा के संगम से ही शिक्षा का वास्तविक विस्तार संभव है, और इस दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयास सराहनीय हैं।” — सुबोध उनियाल, भाषा एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री

