— शिक्षा संकाय में महिला अध्ययन केंद्र के लोगो एवं ब्रॉशर का लोकार्पण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने शिक्षा संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विधि संकाय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन विभागों द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
शिक्षा संकाय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भविष्य में नए पाठ्यक्रम जैसे कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा, फाउंडेशन कोर्स इन स्पेशल एजुकेशन, टेक्नोलॉजी इनबिल्ड एजुकेशन इत्यादि को खोलने, सीबीएस पाठ्यक्रम लागू करने व संकाय द्वारा गोद लिये गए गांव के विकास के बारे में चर्चा की। कुलपति ने शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी का महिला अध्ययन केंद्र के लोगो एवं ब्रॉशर का लोकार्पण भी किया। अन्य संकायों में निरीक्षण के दौरान कुलपति ने गोद लिए गए गांव के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की और ग्रामीणों के साथ मिलकर समुदाय के लिए कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने विभागों के शिक्षकों एवं कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन, शिक्षण कार्य में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। संकायाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने शिक्षा संकाय के क्रियाकलापों की जानकारी कुलपति को दी। इस मौके पर कुलपति के वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, डॉ. संगीता पवार, डॉ. रिजवाना सिद्धिकी, डॉ. नीलम, डॉ. देवेंद्र सिंह चमियाल, डॉ. संदीप पांडे, अंकिता, ललिता रावल, डॉ. ममता कांडपाल व सरोज जोशी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।