Almora: कुलपति का स्वागत के साथ अपनी समस्याएं पेश की

— एसएसजे परिसर के संविदा/अतिथि शिक्षक प्रो. बिष्ट से मिले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संविदा/अतिथि शिक्षक आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट से मिले और कुलपति का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उनके समक्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों की समस्याएं रखी और उनके शीघ्र समाधान करवाने का अनुरोध किया।
कुलपति ने उनकी समस्याओं से संबंधित प्रकरण सुने और पूर्ण आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने तन्मयता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति से मिलने वालों में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कार्यरत संविदा एवं गेस्ट फैकल्टी डॉ. लता आर्या, डॉ. शैली, डॉ. ज्योति किरन, डॉ. आस्था नेगी, डॉ. आशा शैली, डॉ. विजेता सत्याल, डॉ. आरती परिहार, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. अर्चना लोहनी, डॉ. नरेश पंत, डॉ. अंशुल, डॉ. अर्पिता जोशी, डॉ. राजेन्द्र जोशी, डॉ. अनामिका पंत, डॉ. पूरन जोशी, डॉ. योगेश मैनाली, डॉ. फराहा दीबा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. प्रतिमा, डॉ. शालिनी पाठक, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजेन्द्र जोशी, डॉ. रत्नेश आदि कई संविदा/अतिथि शिक्षक शामिल थे।