बागेश्वर न्यूज : ये कैसी चौकीदारी साहब, वन चौकी से चंद कदमों पर जंगल राख, विभाग को खबर ही नहीं

बागेश्वर । बागेश्वर वन प्रभाग की बागेश्वर रेंज के अंतर्गत मनकोट के समीप छतीना के जंगल में आज दोपहर से आग धधक रही है ।…

बागेश्वर । बागेश्वर वन प्रभाग की बागेश्वर रेंज के अंतर्गत मनकोट के समीप छतीना के जंगल में आज दोपहर से आग धधक रही है । आग बुझाने की जहमत वन विभाग ने अब तक नहीं उठाई है । हैरत वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर कई किलोमीटर वन सम्पदा जल कर राख़ हो गई और वन महकमें को अभी तक इसकी कोई जानकारी ही नहीं है। वैसे ये कोई हैरानी की बात नहीं है, जंगल जलते रहते है विभाग खाना पूर्ति करता रह जाता है।

सबसे हैरान करने वाली बात है कि जहां पर जंगल जल रहें है उससे कुछ मीटर नीचे ही वन विभाग की छतीना चौकी है। जब हमने विभाग के एक अधिकारी से इस बाबत पूछा तो उन्होंने आग लगने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। वैसे आप इस धधकते जंगल को अभी भी बागेश्वर से आसनी से देख सकते हैं। दूसरी ओर कुछ पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

छतीना के जंगल की आग पूरे बागेश्वर नगरवासियों को तो दिख रही है पर विभाग को नजर नहीं आ रही है। ऐसे हालात में वन विभाग से क्या उम्मीद की जा सकती है।ये बदकिस्मती ही है कि हजारों करोड़ की वन सम्पदा के साथ कितने ही मासूम जंगली जानवर हर साल आग में राख़ हो जाते हैं और जिम्मेदार हर साल सिर्फ तमाशबीन बने रहते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *