सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंगलवार को मीट की दुकान खोले जाने पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपकर मंगलवार को मीट मार्केट पूरी तरह बंद करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर अध्यक्ष नवीन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को नगर पालिका पहुंचे। यहां उन्ळोंने ईओ राजदेव जायशी को शिकायती पत्र सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंगलवार को कुछ मीट व्यावसायी छोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं, जो नियम के विवरित है। पूर्व में भी विहिप कार्यकर्ताओ ने ऐसे दुकानदारों को पकड़ा भी है। इसके बावजूद दुकानदार नहीं मान रहे हैं। इससे शहर की फिंजा खराब हो रही है।
ऐसे दुकानदारों की दुकान को सील करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि पालिका ने उनकी अनदेखी की तो वह खुद ही मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर योगेश तिवारी, दीपक लोबियाल, प्रियांशु कुमार, दिनेश लोहिया, मनीष पाठक, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस मेहता, विजय परिहार, मनीष पाठक, सूरज नेगी, सुमित कठायत आदि मौजूद रहे।