HomeBreaking Newsउत्तराखंड : यहां स्कूली बच्चों से लदा वाहन पहाड़ से टकराया, 12...

उत्तराखंड : यहां स्कूली बच्चों से लदा वाहन पहाड़ से टकराया, 12 बच्चे घायल

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी

टिहरी गढ़वाल से एक दिल को दहला देने वाला समाचार आया है। यहां एक वाहन में सवार दर्जन भर स्कूली बच्चे हादसे का शिकार होकर घायल हो गये हैं। यह घटना नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में बांसकाटल संपर्क मार्ग पर घटित हुई है। जहां एक छोटा हाथी वाहन सड़क पर पलट गया।

उत्तराखंड : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक – हो जाए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार

मिली जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग का छोटा हाथी वाहन यूके 07सीबी- 8121 गूलर की तरफ जा रहा था। शाम लगभग पौने तीन बजे की बात है कि विद्यालय की छुट्टी के बादराइका घेराधार के कुछ छात्र-छात्राएं वाहन में सवार हो गए। बांसकाटल के नजदीक पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो कर पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

टिहरी : यहां पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में मोनिका पुत्री प्यारेलाल, रिंकी पुंडीर पुत्री गजे सिंह, अंजली पुंडीर पुत्री भगवान सिंह, अनीष पुंडीर पुत्र मकान सिंह सभी निवासी भैरगिड, रेशमा कैंतुरा पुत्री दीवान सिंह, मनीषा कैंतुरा पुत्री किशन सिंह, सचिन पुत्र दीवान सिंह, गणेश पुत्र नरेंद्र सिंह, पार्वती पुत्री राजेंद्र सिंह, राधिका पुत्री जगमोहन सिंह, शीतल पुत्री रमेश सिंह, सुभाष पुत्र गजे सिंह कैंतुरा, अंजलि कैंतुरा पुत्री मोर सिंह सभी निवासी बांस काटल घायल हो गए हैं।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

वहीं इस हादसे में ड्राइवर विजय शर्मा निवासी नयागांव, देहरादून भी घायल है। जिलाधिकारी टिहरी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि घायलों को 108 आपात सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर हैं।

corona bulletin : आज राज्य में 25 नए केस, 35 मरीजों ने जीती जंग, जानें अपने जिले का हाल

खस्ताहाल सड़क मार्ग बना हादसे का कारण
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कृषि विभाग का सामान लेकर ऋषिकेश से कोटर दोगी गया था। छोटा हाथी कोटर से वापस लौट रहा था कि इस बीच इंटरमीडिएट कॉलेज घेराधार के स्कूली बच्चों की छुट्टी हुई। दौड़ते—भागते बच्चे लिफ्ट मांग इस वाहन में जा चढ़े। यह बच्चे मेंटिपरी, बाँसकाटल व भैरगीड गांव के थे। यह सड़क मार्ग काफी खस्ताहाल है, जिस कारण यहां यह हादसा हो गया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क हादसे में ऑटो सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments