AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : हरसीला क्षेत्र में वाहन खाई में गिरा, मामा भान्जा गंभीर

बागेश्वर। हरसीला के सेवा तोक में एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। हादसे में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। दोनों को बागेश्वर हास्पिटल भेजा गया है।घायलों के नाम तारा सुरकाली और नीरज मेहता बताया जा रहा है। नीरज अनर्सा का रहने वाला हैजबकि तारा उसके मामा लगते हैं और वे रेथल गांव के रहने वाले हैं।