सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के कार्यक्रम जारी हैं। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इस उपलक्ष्य में पर्यावरण सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी अगुवाई कुलपति प्रो. एनएस भंडारी कर रहे हैं। उन्होंने आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर में स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है, क्योंकि पर्यावरण संरक्षित नहीं होने के कारण ही वैश्विक स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषित होने से बचाये रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियानों के माध्यम से समाज को इसके लिए प्रेरित करने की जरूरत बताई। कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने स्वयं ही कुलपति सचिवालय परिसर की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया। इस मौके पर कुलसचिव डा. विपिन जोशी, 77वीं एनसीसी, परिसर अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता असवाल, योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, डॉ. तेजपाल, डॉ. ललित जोशी, विनीत कांडपाल, ईश्वर, गोविन्द सिंह, विक्की पोखरिया, दीपक सिंह, आशीष नयाल, सचिन कनवाल, प्रदीप मोरारी, रमेश बहुगुणा, प्रदीप कुमार, राहुल बिष्ट, निशा बिरोडिया, ललित रौतेला, कविता गोस्वामी, पंकज सिंह, निकिता राना, कविता बोरा समेत एनसीसी, एनएसएस की छात्र-छात्राओं ने अभियान में भाग लिया।