✒️ ‘चुनाव पर्व— देश का गर्व’ विषयक विविध प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय इंटर कालेज में ‘चुनाव पर्व— देश का गर्व’ विषयक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिनमें नेहा, ललिता व लक्ष्मी अव्वल रहीं। जिन्हें आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह प्रतियोगिता गत गुरुवार को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य दीप जोशी ने कहा कि चुनाव संबंधी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए आयोजित की गई है। पंजीकरण और मतदान की प्रक्रिया से भी विद्यार्थी परिचित होंगे। 18 वर्ष के सभी युवा मतदान करें। मतदान का मूल्य समझें। स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा नयाल, गुड्डी आर्या व राजेश मेर, चित्रकला प्रतियोगिता में ललिता पांडा, प्रियांशु आर्या, तनुजा आर्या, योगेश कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे जबकि मेहंदी में लक्ष्मी रावत, उमा जोशी, श्वेता हालदार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके दीक्षा दानू, पूजा लोहनी, निर्मला पांडे, इंद्रा दानू आदि उपस्थित थे।