HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा/बागेश्वर: खेल महाकुंभ के तहत अलग—अलग वर्गों की विविध प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा/बागेश्वर: खेल महाकुंभ के तहत अलग—अलग वर्गों की विविध प्रतियोगिताएं

👉 अल्मोड़ा में 800 मीटर की दौड़ में गौरव व त्रिभुवन प्रथम
👉 बागेश्वर में ​बागनाथ एकेडमी ने बालीवॉल में जमाई धाक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: जनपद में चल रहे खेल महाकुम्भ के तहत आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड हवालबाग के खेल मैदान में चल रहा है। आज सर्वाधिक लंबी 800 मीटर की दौड़ में गौरव व त्रिभुवन ने पहला स्थान प्राप्त किया। उधर बागेश्वर में बालीवॉल प्रतियोगिता में बागनाथ एकेडमी प्रथम रही। इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताएं दोनों जिलों में आयोजित की गई।

अल्मोड़ा: विकासखंड हवालबाग के खेल में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत आज बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें अन्डर-19 की 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में भूपेन्द्र, 400 मीटर में राहुल कुमार, 800 मीटर में त्रिभुवन सिंह दुर्गापाल, अन्डर-17 की 100 मीटर की दौड़ में राहुल बिष्ट, 200 मीटर में अभय कनवाल, 400 मीटर में अभिषेक रावत, 800 मीटर में गौरव जोशी, अन्डर-14 की 60 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में मोहित सिंह बनौला, 600 मीटर में सोहन सिंह आदि प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधान सहायक रजनी वर्मा, संदीप वर्मा, अशोक कुमार, सोनू कुमार, धन सिंह धौनी, शिवदत्त पाण्डे, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बागेश्वर में विविध प्रतियोगिताएं

बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ जारी है। दूसरे दिन हुई बालीबाल प्रतियोगिता में बागनाथ फुटबाल एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कंट्री वाइड मंडलसेरा दूसरे व जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार तीसरे स्थान पर रही। डिग्री कालेज मैदान में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 36 किलोग्राम भार में सृष्टि भट्ट, प्रिया कोहली, हर्षिता परिहार, 40 किलोग्राम भार में करीना बिष्ट,लक्ष्मी दानू रिया आर्या, 46 किलोग्राम भार में उवर्शी गड़िया, शिवानी टाकुली, उर्वशी भोज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 52 से 56 किलोग्राम भार में कमल, धीरज, पवन कुमार, 56 से 60 किलोग्राम भार में राजा कपकोटी, चेतन दानू व हेमन्त दानू, 69 से 75 किलोग्राम भार में राहुल दानू, राजेन्द्र बिष्ट, गणेश चन्द्र ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खोखो प्रतियोगिता में बागेश्वर गरुड़ कपकोट ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग बालीबाल प्रतियोगिता में बागेश्वर प्रथम, बदियाकोट द्वितीय, कपकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रविन्द्र सिंह भंडारी ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया किया। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, हेमा परिहार, रविन्द्र कोहली, खतीजा नजार, दीपा मेहरा, पिंटू धपोला, नीरज पांडेय, कमलेश तिवारी अजय चन्दोला आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub