सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होते ही वैक्सीन लगाने के लिए होड़ मची है। जिससे अनावश्यक भीड़ जुट रही है। इस पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन के उपरान्त स्लाट बुक कराने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त अपाइंटमेंट मिलने के बाद ही वैक्सीन लगायी जा रही है। उन्होंने बताया कि कई लोग जानकारी के अभाव में केवल रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही वैक्सीनेशन सेन्टर में आ रहे है। जिससे उन्हें वैक्सीन लगाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप
उन्होंने कहा कि वर्तमान में समस्त स्लाॅट बुक हो चुके हैं व वैक्सीन की उपलब्धता के बाद एक निश्चित अवधि में स्लाॅट बुकिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। जो प्रत्येक दिवस 12 बजे खुलेगा। इसकी सूचना पृथक से भी दी जायेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कि सभी लोग अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराये व अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगायें।
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…