उत्तराखंड में जोर शोर से प्रचारित महा वैक्सीनेश अभियान फिलहाल खटाई में पड़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह अभियान कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश को वैक्सीन नहीं मिलने के कारण अभियान शुरू नहीं किया जा रहा है। लेकिन पर्याप्त कोटा मिलने के बाद जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा।
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार से शुरू हो रहे अभियान की तैयारियां कर ली थी, लेकिन विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिली। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि अभियान में एनसीसी और एनएसएस के छात्रों की ओर से सहयोग किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर इसके लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा। अलबत्ता एकाएक यह अभियान टल जाने से हर कोई हैरत में है। जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण चरम पर है तब वैक्सीनेशन की कमी निश्चित रूप से चिंता में डाल देने वाली बात हैं।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत