Uttrakhand : भारी बारिश का रौंद्र रूप; गंगा में तैरती दिखी कारें, लोगों ने बनाई वीडियो

Uttrakhand News | हरिद्वार में आज शनिवार को भारी बारिश का रौंद्र रूप देखने को मिला है, यहां गंगा नदी का एकाएक जलस्तर इतना बढ़ा…

Uttrakhand : भारी बारिश का रौंद्र रूप; गंगा में तैरती दिखी कारें, लोगों ने बनाई वीडियो

Uttrakhand News | हरिद्वार में आज शनिवार को भारी बारिश का रौंद्र रूप देखने को मिला है, यहां गंगा नदी का एकाएक जलस्तर इतना बढ़ा कि नदी के रपटे पर खड़ी कई गाड़ियां गंगा नदी में बहकर हर की पौड़ी पहुंच गईं। यह मंजर देख लोगों में हड़कंप मच गया। नई-नई कारों को गंगा में तैरता देख लोगों का जमावड़ा लग गया। यात्री और स्थानीय लोगों की गंगा किनारे और पुलों पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।

फिर क्या प्रत्यक्षदर्शियों अपने-अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें दो गाड़ियां हरकी पैड़ी के समीप एक पुल के नीचे फंस गई हैं। जबकि दो आगे बह गई हैं। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गाड़ियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। जंगल से सूखी नदी में अचानक पानी आने के बाद गाड़ियां बह जाती हैं। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया सभी अपने वाहन निश्चित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।

उत्तराखंड : युवती के आत्महत्या मामले में नया मोड़, प्रेमी के लिए मां ने बेटी को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *