उत्तरकाशी। चम्बा-कण्डीसोड-धरासू गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है, जिन्हें 108 सेवा से CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात चम्बा-कण्डीसोड-धरासू गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमोला गांव (टिहरी क्षेत्र) के पास एक डंपर UK-10CA-9777 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड़ से लगभग 30-40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हल्द्वानी ब्रेकिंग : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर चलती बाइक पर गिरा पत्थर, एक की मौत साथी घायल
वाहन में दो लोग सवार थे जिसमें से 19 वर्षीय बबलू पुत्र मन बाहदुर, निवासी- नेपाल, हाल निवास- चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज पुत्र नामालूम, निवास- पुरोला वाहन चालक घायल हो गया है। जिसे 108 सेवा से CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद घायल को चिन्यालीसौड़ से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है।
हल्द्वानी: अल्मोड़ा निवासी पुलिस कांस्टेबल ने बैरक में फांसी लगा दे दी जान, हड़कंप
उत्तराखंड ब्रेकिंग : ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू दरोगा की दर्दनाक मौत