HomeUttarakhandउत्तरकाशी जिला पुलिस को मिले चार नए पेट्रोलिंग वाहन, दुर्घटना-अपराध पर लगेगा...

उत्तरकाशी जिला पुलिस को मिले चार नए पेट्रोलिंग वाहन, दुर्घटना-अपराध पर लगेगा अंकुश

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की सडकों पर अब हाईवे पेट्रोलिंग के वाहन दौड़ते नजर आएंगे, पुलिस अधीक्षक ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झण्डी दिखाकर पेट्रोल वहनों को रवाना किया।

मैदानी जिलों की तरह अब उत्तरकाशी जिले की सडकों पर भी पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग करती नजर आएगी, पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा पहाड़ी राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात प्रबन्धन के साथ-साथ हाईवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस को चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन दिए गये हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने कहा की यह पेट्रोलिंग वाहन पैट्रोल कारें (स्कॉर्पियो) आरटी सेट, लोकेशन ट्रकिंग डिवाईस, फस्ट एड बॉक्स, ब्रीथएनालाईजर, स्पीड रडार गन, ड्रैगन लाईट व बैसिक रेस्क्यू डिवाईसेज आदि सुविधाओं से लैस है। जो हाईवे पर किसी भी सड़क दुर्घटना, अपराध एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पॉन्ड करेंगी।

उत्तराखंड : कहानी फिल्मी लगती है लेकिन नहीं यह हकीकत है, जानें कैसे पांच महीने बाद एक डायरी से खुला युवक की आत्महत्या का राज

पेट्रोलिंग गाड़ियों की लोकेशन इस प्रकार रहेगी एच.पी. – 1 नगुण बैरियर से धरासू बैण्ड- देवीधार-राड़ी टॉप तक के क्षेत्र, एच.पी.- 2 देवीधार-डुण्डा-उत्तरकाशी बाजार-मनेरी-भटवाडी क्षेत्र, एच.पी. 3- राडी टॉप-बडकोट-जानकीचट्टी-नौगांव क्षेत्र और एच.पी.- 4 डामटा-नौगांव-पुरोला-मोरी क्षेत्र के हाईवे पर गश्त करेंगी।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक अभिसूचना इकाई बृजमोहन सिंह गुसांई, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड : सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग

हल्द्वानी : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दर्ज कराया पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub