सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर सख्त निर्देश
CNE REPORTER, बागेश्वर। जनपद की सांस्कृतिक पहचान उत्तरायणी मेला 2026 इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित होगा। मेला को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने मेला प्रबंधन, कानून व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन और सीसीटीवी व्यवस्था सहित सभी अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरायणी मेला जनपद की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, ऐसे में मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं व आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने पर्याप्त पेयजल, शौचालय, सफाई और लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही पानी और शौचालयों के लिए स्पष्ट व उपयुक्त साइनेज लगाने को कहा, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पार्किंग, हेल्प डेस्क और सीसीटीवी पर विशेष जोर
पार्किंग व्यवस्था को सिस्टेमेटिक और आर्गेनाइज्ड तरीके से संचालित करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने और रेन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी आदेश दिए गए।
सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों से संबंधित सेफ्टी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया और स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
पुलों, शौचालय और चेंजिंग रूम के निर्देश
लोनिवि को सभी पुलों के किनारों पर कंटीले तार लगाने तथा पुलों पर भार वहन क्षमता से संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को महिलाओं के लिए पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था करने और सरयू बगड़ में बड़े आकार का चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन करने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
झांकी के दिन नगर में यातायात रहेगा प्रतिबंधित
मेले के प्रथम दिवस झांकियां निकाले जाने के दौरान नगर की संपूर्ण यातायात व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी। झांकी तहसील परिसर से एसबीआई चौराहा होते हुए सरयू पुल के माध्यम से नुमाइश खेत तक निकाली जाएगी।
सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नुमाइश खेत में आयोजित होंगे, जबकि खेल गतिविधियां सरयू बगड़ में संपन्न कराई जाएंगी।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

