✍️ विधायक व डीएम ने ली बैठक, व्यवस्थाओं पर मंथन
सीएनई रिपोर्टर, कपकोटः कपकोट में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेले को भी इस बार भव्य और दिव्य बनाया जाएगा। मेले को भव्य बनाने के लिए कपकोट विधायक सुरेश गड़िया व डीएम आशीष भटगांई ने बैठक आयोजित की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल संचालन के लिए कोई कोर कसर न छोड़ें। विधायक ने कहा कि भराड़ी उत्तरायणी का पौराणिक पड़ाव रहा है। इस मेले को विशेष स्थान दिया जाएगा।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में विधायक गड़िया ने कहा कि गत वर्ष भी उत्तरायणी मेले में लोगों ने विशेष सहयोग दिया। इस वर्ष इस मेले को और बेहतर बनाया जाएगा। सांस्कृतिक दलों के साथ.साथ स्थानीय कलाकरों को भी आगे बढ़ाने का काम होगा। बैठक के मेले की समस्त व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत बाहर से आने वाले व्यापारियों की दुकानों के आवंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर में साफ़-सफाई की व्यवस्था, मेले के दौरान सफल कानून व्यवस्था के साथ अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा हुई तथा नियमों के पालन करने पर वार्ता हुई। जिलाधिकारी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान जिला पंचायत की प्रशासक बसंती देव, गोविंद दानू, एसपी चंद्र शेखर घोड़के, हरीश मेहरा, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य आदि मौजूद रहे।