CrimeUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड की हरप्रीत का कनाडा में मर्डर – पति ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

बाजपुर| कनाडा में हुए मर्डर ने उत्तराखंड में सनसनी मचा दी हैं, दरअसल, उधम सिंह नगर के बाजपुर निवासी एक महिला की कनाडा में उसके पति ने हत्या कर दी। कनाडा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पति ने की पत्नी की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर के बाजपुर विकास खंड के ग्राम गुमसानी निवासी जसवीर सिंह की पुत्री हरप्रीत कौर गिल का विवाह नवइंदर सिंह गिल पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बत्रा कॉलोनी रुद्रपुर के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही यह लोग पहले आस्ट्रेलिया और बाद में कनाडा के शहर सरी में चले गए।

यूनिवर्सिटी में अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं हरप्रीत

जहां हरप्रीत कौर एक यूनिवर्सिटी में अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं। इस बीच हरप्रीत कौर को दो लड़कियां और एक पुत्र हुआ। गुरुवार की रात कनाडा में किसी बात को लेकर पति ने चाकू से वार कर हरप्रीत की हत्या कर दी। सूचना पर कनाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हरप्रीत की दो लड़कियां और एक पुत्र

हरप्रीत कौर के भाई धनवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें अमेरिका में रह रहे एक सगे संबंधी से हत्या की जानकारी मिली थी, लेकिन वहां रात होने और यहां दिन के चलते शुक्रवार को बातचीत के बाद स्पष्ट हुआ कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। धनवंत ने बताया कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए उनकी तरफ से कनाडा में अपने परिचितों के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। बहन का शव इंडिया मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका अपने पीछे दो बेटियां एक बेटा छोड़ गई है।

दीपावली पर भारत आया था हरप्रीत का परिवार

हरप्रीत कौर गिल विदेश से अपने पति नवइंदर सिंह व बच्चों के साथ दीपावली पर भारत आई थीं। उस समय तक कोई ऐसी बात सामने नहीं आई थी, जिससे इतनी बड़ी घटना को अंजाम किया जा सके। लेकिन कनाडा पहुंचने के लगभग दो माह के अंदर ही उसकी जान चली गई। मृतका हरप्रीत कौर गिल के भाई धनवंत सिंह ने भारत सरकार से मांग की है कि उनकी बहन के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की जाए। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अन्य पर भी कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, मामला संज्ञान में है। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। हर संभव मदद की जाएगी। हालांकि आरोपित को कनाडा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Heart Attack : सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, जिंदगी से प्यार है तो जरूर पढ़ें

http://creativenewsexpress.com/amazing-gift-of-nature-synonymous-with-natural-beauty/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती