HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : पुलिस से बचने को युवक तालाब में कूदा, डूबने से...

उत्तराखंड : पुलिस से बचने को युवक तालाब में कूदा, डूबने से हुई मौत

Roorkee News | संरक्षित पशु कटान की सूचना पर गोवंश स्क्वायड की टीम ने एक युवक का पीछा किया तो उसने तालाब में छलांग लगा दी। इस दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। गुसाए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्रता भी कर दी और जमकर नोंकझोक हुई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। इस दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए।

वहीं मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोकझोंक और हंगामा बढ़ गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से भी अभद्रता कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और युवक के शव को तालाब से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया। काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव उठाने दिया।

उधर, एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू निवासी सोहलपुर गाडा, रुड़की के रूप में हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी सामने निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, युवक की मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पुलिस ने मारपीट करने के बाद शव तालाब में फेंक दिया था। परिजनों की ओर से हत्या की तहरीर दी गई है। उधर सिविल अस्पताल में मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन एकत्र हो गए। सिविल अस्पताल में भगवानपुर विधायक ममता राकेश कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments