चमोली समाचार | एक व्यक्ति ने फेसबुक अकाउंट पर “मैं मरने वाला हूँ खुश रहो” लिखकर एक पोस्ट अपलोड कर दी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में व्यक्ति को तलाश किया गया।
दरअसल, 27 अप्रैल को थराली बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर “मैं मरने वाला हूँ खुश रहो” लिखकर एक पोस्ट अपलोड कर दी। उक्त पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह रावत ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उस सोशल मीडिया अकाउंट से सम्बन्धित व्यक्ति की ढूंढखोज करते हुए तलाश की गई तो पता चला की वह व्यक्ति थराली बाजार में ही रहता है।
थाना थराली पुलिस जब उस व्यक्ति के घर पर पहुंची तो वह शराब के नशे में था। पूछताछ के दौरान उसने बताया की परिजनों से अनबन होने के कारण व परिजनों को डराने के लिए उसने यह पोस्ट फेसबुक पर की। पुलिस द्वारा उक्त पोस्ट को तत्काल फेसबुक अकाउंट से हटाते हुए उस व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क किया गया।
शराब के नशे में झूठी सूचना फैलाने पर थाना थराली पुलिस ने उस व्यक्ति का मेडिकल करवाया गया तथा 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की हिदायत दी गई।
Dream11 पर उत्तराखंड का सोनू सामंत भी करोड़पति बन गया, जीते दो करोड़