HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड : विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते इस अधिकारी को...

उत्तराखंड : विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते इस अधिकारी को दबोचा

रुड़की| देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने मंडी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने मंडी समिति कार्यालय में निरीक्षक से घंटों पूछताछ की। साथ ही हरिद्वार स्थित घर में छापा मारकर कई दस्तावेज बरामद किए। इसके बाद टीम निरीक्षक को लेकर देहरादून के लिए रवाना हो गई। साथ ही विजिलेंस ने निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

विजिलेंस टीम ने मंडी निरीक्षक को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तारी की तो यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मंडी परिसर में खलबली मच गई। मंडी व्यापारी और अन्य लोग कार्यालय के बाहर जमा हो गए। वहीं, घंटों तक टीम ने पूछताछ करने के साथ दस्तावेज भी खंगाले।

विजिलेंस के अनुसार 29 नवंबर को हेल्पलाइन नंबर 1064 पर रुड़की मंडी के एक लकड़ी व्यापारी की शिकायत मिली थी। व्यापारी ने बताया था कि वह अपनी आरा मशीन और लकड़ी के थोक व्यापार का लाइसेंस बेटे के नाम ट्रांसफर करवाना चाहता है। वह मंडी निरीक्षक रुड़की शिवमूर्ति सिंह के पास गया था। आरोप है कि मंडी निरीक्षक ने इसकी एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर लाइसेंस ट्रांसफर करने से इन्कार कर दिया था। शिकायत की गंभीरता से जांच कराई तो सही पाई गई।

गुरुवार को देहरादून से विजिलेंस टीम रुड़की मंडी पहुंची। इसके बाद उक्त व्यापारी मंडी निरीक्षक के कार्यालय में पहुंचा और लाइसेंस ट्रांसफर की रकम मंडी निरीक्षक को दी। इस बीच विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। साथ ही मंडी परिसर में बंद कमरे में घंटों पूछताछ की। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति सिंह निवासी खपमटहा, थाना हमड़या मजला जिला प्रयागराज व हाल मंडी समिति कॉलोनी ज्वालापुर को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ ही ज्वालापुर स्थित घर पर छापा मारकर कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि मंडी निरीक्षक के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। वहीं, इसके बाद टीम मंडी निरीक्षक को अपने साथ देहरादून ले गई।

Almora Ropeway : मल्ला महल से पांडेखोला तक हो रोपवे का निर्माण

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments