उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत – सात घायल

देहरादून/टिहरी गढ़वाल। यहां देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग घायल बताये जा रहे है।
हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन संख्या UK07TA4601 जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 09 लोग सवार थे, जिसमें से 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 07 लोग घायल हो गए।
Weather Alert : मौसम ने बदला मिजाज, अगले 03 रोज तक बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से अस्पताल ले भेजा गया। मृतकों के शवों को रिकवर कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। News WhatsApp Group Join Click Now
घायलों के नाम –
1- 25 वर्षीय राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
2- 30 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
3- 26 वर्षीय मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
4- 32 वर्षीय सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद।
5- 30 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश।
6- 15 वर्षीय उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार।
7- 28 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश।
दिल्ली : 13 साल की बच्ची की बाथरूम में मौत, नहाते वक्त गीजर हुआ था लीक
CNE Special : यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन