देहरादून। उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के दर्शनार्थियों को ले जा रहा वाहन गुरुवार रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल सवार 13 स्त्री-पुरुषों में से एक स्त्री सहित तीन की मौत हो गई, जबकि अन्य 10 को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार, गुरुवार रात्रि लगभग 11 बजे उत्तरकाशी जनपद में बड़कोट मार्ग (Barkot Marg) पर डाबरकोट में एक वाहन बोलोरो संख्या यूके-14टीए-0635 गहरी खाई में गिरा, जिसमें 13 लोग सवार थे। ये सभी यमुनोत्री धाम दर्शन करने हेतु जा रहे थे।
तीन लोगों की मौत, 10 घायल
दुर्घटना में 04 बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए व 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर राहत कार्य कर घायलों और शवों को मुख्य मार्ग पहुंचाया।
दुघर्टना में हुई तीन लोगों की मौत – नाम-पता
इस दुघर्टना में बोलोरो चालक पूरणनाथ पुत्र गोपाल नाथ, निवासी अंधेरी, मुंबई , वर्तमान में निवासी ऋषिकेश (उत्तराखण्ड), 23 वर्षीय जयश्री पुत्री अनिल, और 40 वर्षीय अशोक पुत्र महादेव, दोनों निवासी तुनसार, जिला भंडार, महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई।
दुघर्टना में 10 लोग घायल – नाम-पता
जबकि 41 वर्षीय बालकृष्ण कोसरे, निवासी तुनसार, जिला भंडार, 4 वर्षीय अन्नू पुत्री अशोक, निवासी नागपुर, 38 वर्षीय रचना पत्नी अशोक निवासी नागपुर, 35 वर्षीय दिनेश पुत्र किशन निवासी तुनसार, 24 वर्षीय मोनिका पुत्री बालकिशन, निवासी तुनसार, 15 वर्षीय कृतिका पुत्री अशोक निवासी नागपुर, 10 वर्षीय वोदी पुत्री प्रशांत, निवासी नागपुर, 46 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी बालकिशन, निवासी तुनसार, 8 वर्षीय प्रेरणा निवासी तुनसार, और 52 वर्षीय प्रमोद पुत्र तुलसीराम, निवासी निवासी तुनसार महाराष्ट्र घायल हुए हैं।
एसएसपी देहरादून ने किए 10 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, देखें किसे कहा भेजा