HomeBreaking Newsउत्तराखंड (दुःखद खबर) : दो परिवारों के चिराग बुझे, पानी से भरे...

उत्तराखंड (दुःखद खबर) : दो परिवारों के चिराग बुझे, पानी से भरे गड्ढे में डूबे

उत्तराखंड समाचार | प्रदेश में बारिश के बाद सड़कों में जलभराव होने से लोग परेशान है। दुःखद खबर देहरादून और खटीमा से सामने आ रही है, यहां गुरुवार को अलग-अलग हादसों में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

बच्चों को लेकर मायके आई थी नीतू

दरअसल, शीलाबाबा, धूलिया पलिया (पीलीभीत) निवासी नीतू अपने तीन बच्चों के साथ खटीमा के पकड़िया क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी स्थित अपने मायके आई हुई थी। कुछ दिन पहले ही उसकी नानी का निधन हुआ था। गुरुवार को गुरुवार नीतू अपने तीन बच्चों को लेकर मायके से कुछ ही दूर स्थित ननिहाल गई थी।

दोपहर में वह वापस लौट रही थी। उसने छोटे बेटे कपिल (2) को गोद में पकड़ा था। इस दौरान रास्ते में हुए जलभराव को पार करने के दौरान कपिल गोद से फिसलकर बरसाती पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। महिला ने कपिल को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बच्चे को नहीं निकाल सकी। सफलता नहीं मिलने पर वह मदद के लिए चिल्लाई। लोगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नीतू का पति गणेश विश्वास इन दिनों धान रोपाई के लिए कर्नाटक गया हुआ है। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने काफी देर तक तो उसे सूचना नहीं दी। बाद में जब गणेश को फोन कर दुर्घटना के बारे में बताया गया तो वह फोन पर ही रोने लगा। जिस बेटे का माथा चूमकर वह परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ दिन पहले घर से निकला था, अब कभी उसका मुस्कुराता चेहरा नहीं देख पाएगा।

दशहरा ग्राउंड में बने गड्डे में डूबकर पांच साल के बच्चे की मौत

देहरादून में प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य के लिए बने गड्ढे में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। एसएसपी अजय सिंह ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

गुरुवार दोपहर 12 बजे करीब बच्चा घर से खेलने निकला था। दिनभर परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। रात करीब दस बजे पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा कि दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य के लिए बने गड्ढे में एक बच्चा पड़ा हुआ है। गड्ढा महज तीन से चार फीट गहरा है।

बच्चे की पहचान अधीर कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेमनगर के रूप में हुई। बच्चा गुरुनानक स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता मंडी में काम करते हैं। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि बच्चे का पैर फिसलने से हादसा हुआ है।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments