देहरादून| पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक के मामले में एसआईटी ने दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपी दीपक कुमार निवासी प्रह्लादपुर खानपुर और सौरभ प्रजापति निवासी पीठ बाजार सीएमआई हॉस्पिटल के सामने ज्वालापुर ने आरोपी राजपाल और संजीव दुबे के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने सहित कई कार्यों में सहयोग किया था।
दोनों आरोपियों ने प्रिंटर से पेपर की फोटो स्टेट करने के साथ ही सहारनपुर बिहारीगढ़ रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की थी। एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर लीक कांड में अब तक 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।