कोटद्वार। यहां हरिद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा ट्रक पांचवा मील दुगड्डा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक संख्या UK15CA -0426 में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे जो घायल हो गए है।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और त्वरित रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना में जनपद हरिद्वार के अंतर्गत धनोरी निवासी 32 वर्षीय राहुल, 19 वर्षीय अमित, 18 वर्षीय अंशुल, रसूलपुर निवासी 19 वर्षीय हिमांशु, जनपद मुजफ्फरनगर के अंतर्गत बसेरी निवासी 21 वर्षीय करण पुत्र समय सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है।
Haldwani : व्यापार मंडल के निष्क्रिय पदाधिकारियों में होगा फेरबदल, प्रदेश कार्य समिति की बैठक
लालकुआं : चलते ट्रक से बाइक पर गिरी लकड़ी की जड़, बाल-बाल बचा बाइक सवार
Haldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंध, ये है वजह