देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर यह कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
त्रिवेंद्र के इस पत्र के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हडकंप मच गया है। राजनितिक सलाहकार इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका मान रहे है। नड्डा को लिखी अपनी चिट्ठी में त्रिवेंद्र ने कहा है कि वह राज्य में फिर से भाजपा की सरकार लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं इसलिए उन्हें इस बार चुनाव नहीं लड़ाया जाए।
आपको बता दें कि वर्तमान में त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला विधानसभा से सीट से विधायक हैं। अब बड़ा सवाल यह है अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ते है तो उनके अलावा डोईवाला से चुनाव कौन लड़ेगा? खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
कुछ समय पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि अगर पार्टी उन्हें कहेगी तो वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें पत्र लिखकर यह कहना पड़ रहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं पार्टी किसी और को हां टिकट दे दे जबकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ही एकमात्र चेहरा डोईवाला क्षेत्र में थे डोईवाला के सर्वे में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीट जिताने के लिए सबसे मुफीद चेहरा थे लेकिन एकाएक उनका इस तरीके का पत्र लिखना समझ से परे है माना जा रहा है।
उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक
यूएस नगर : डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत- दो घायल