HaridwarUttarakhand

Uttarakhand : तीन दोस्तों ने दोस्त को गला रेतकर मारा, प्रेमिका बनी वजह

Uttarakhand News | हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक के एक दोस्त की प्रेमिका से संबंध हो गए थे। इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या का ताना-बाना बुन दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद कर हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता रामनगर कॉलोनी रावली महदूद ने 15 जनवरी को शिकायत दी। बताया कि उसका पुत्र विनीत (24) 12 जनवरी की शाम को मार्केट सब्जी लेने गया था। रास्ते में से उसके तीन दोस्त उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। गुमुशदगी दर्ज कर एसओ मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में टीम को खोजबीन में लगाया गया। सीसीटीवी खंगालने पर विनीत अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जाते हुए दिखा। मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद उसके दोस्त अंकुश निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता सुभाष एनक्लेव मुंजाल ऑटो कंपनी के सामने आईपी दो को हिरासत में लिया।

एसएसपी ने बताया कि सख्ती से पूछने पर आरोपी ने बताया कि विनीत की उन्होंने हत्या की है। कबूल किया कि उसने प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था। इसके बाद से विनीत ने प्रेमिका से बातचीत शुरू कर दी। उसके संबंध विनीत से हो गए और उससे ब्रेकअप हो गया। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 15 जनवरी की शाम अपने दोस्त सचिन निवासी सुभाष एनक्लेव और जॉनी उर्फ अनंत निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी आईपी दो के साथ विनीत को शराब पिलाने के बहाने डैंसो चौक से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह ले गए। शराब पीने के बाद चाकू से विनीत का गला रेतकर हत्या कर दी। सिम तोड़कर मोबाइल फोन को नहर में फेंक दिया था।

आरोपियों को ले जाकर बरामद किया शव

एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उनकी निशानदेही पर बुधवार देर रात शव को बरामद किया गया। हत्या में इस्तेमाल बाइक, चाकू, मृतक के मोबाइल की बैटरी का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और मृतक की चप्पल आदि बरामद कर ली गई है।

कंपनियों में काम करते हैं सभी आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी और मृतक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। चारों एक ही बिरादरी से हैं और आपास में दूर के रिश्तेदार भी लगते हैं। सभी का हर रोज एक-दूसरे से मिलना-झुलना भी होता था। वहीं, प्रेमिका के बयान दर्ज किए जाएंगे।

ऑनलाइन भुगतान कर खरीदी शराब

पुलिस की पड़ताल में ये बात भी सामने आई कि आरोपी अंकुश ने फोन से करीब आठ सौ रुपये गूगल पे करने के बाद ठेके से शराब की बोतल खरीदी गई। इसके बाद योजना के अनुसार ही सभी सामान, चाकू लेकर पहुंचे। पहले शराब पी और फिर नशा चढ़ने पर चाकू से गला काट दिया। मौके पर ही काफी खून पड़ा मिला। पास में ही चाकू, शराब की बोतल व अन्य सामान पड़ा था।

नाम पता आरोपी

1- अंकुश पुत्र सुशील निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सुभाष एनक्लेव मुंजाल ऑटो कंपनी के सामने IP-02 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष।
2- सचिन पुत्र रामनिवास निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष।
3. जॉनी उर्फ अनंत पुत्र जितेंद्र निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी IP-02 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती