📌 मातम में बदली शादी की खुशियां
CNE DESK | ग्राफिक एरा में कार्यरत स्कूटी सवार शिक्षिका को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। एक दिन पूर्व ही युवती की सगाई हुई थी। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
👉 रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास हुआ है। मृतका की पहचान अजबपुर खुर्द निवासी प्रीति जगूड़ी के रूप में हुई है। जो कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य करती थी।
इस संबंध में नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रीति स्कूटी से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय जा रही थीं। प्रात: 08 बजे हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आई रोडवेज की बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
➡️ देखिये घटना का वायरल सीसीटीवी वीडियो
इधर इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि युवती स्कूटी से सड़क पार कर रही है। तभी एक रोडवेज बस उसे टक्कर मार आगे निकल जाती है। बता दें कि प्रीति की बुधवार को ही सगाई हुई थी। उनके पिता भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस के अनुसार यह बस चालक मौके से फरार हो गया था। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Aphsos
Per ladki bhi bahut teji se side road se Highway cross kar rahi hai. Usko ruk kar aur dekh kar cross karna chahiye thha