HomeUttarakhandAlmoraउत्तराखंड - इन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रद्द, जानिए वजह

उत्तराखंड – इन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रद्द, जानिए वजह

देहरादून | सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।

शनिवार को डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने 50 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब-तलब करने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है, उन विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।

इसके साथ ही इस साल अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। डीजी शिक्षा के मुताबिक जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकर छात्रों को अंक सुधार परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। जिससे शिक्षकों की भी गर्मियों की छुट्टियां रद्द हो गई है।

दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 155 स्कूलों का रिजल्ट इस साल कमजोर रहा है। इंटरमीडिएट में तो करीब आधे छात्र फेल हो गए हैं। वहीं हाईस्कूल में केवल 60 फीसदी छात्र पास हो सके, बाकी 40 प्रतिशत छात्र नाकामयाब रहे। इसको देखते हुए डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी ने यह निर्णय लिया।

नोट – सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इस दौरान यहां शिक्षक छात्रों को अंक सुधार परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। जिससे शिक्षकों की भी छुट्टियां रद्द हो गई है।

लखनऊ की मेयर बनीं उत्तराखंड की सुषमा खर्कवाल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub