चंपावत समाचार | उत्तराखंड के चंपावत जिले में पिथौरागढ़ डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस सड़क किनारे पहाड़ी से टकराई है। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बस पहाड़ी से नीचे की ओर नहीं गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार सुबह चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या UK07PA-2906 के मरोड़ाखान के ग्राम बंतोली के पास तीव्र ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बस के चालक पंकज पांडेय ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित कर पहाड़ी से टकरा दिया और बस में सवार 26 यात्रियों की जान बचा ली। पहाड़ी से बस टकराने से चालक-परिचालक समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य बस से उनके गंतव्य को भेज दिया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं, पर चोटें काफी लगी हुई है। जिनका उपचार चल रहा है। घायलों में उज्जवली धामी 51 वर्ष, विवेक 25 वर्ष, अरविंद बेलाल 20 वर्ष, मयंक कार्की 19 वर्ष, कमल थापा 23 वर्ष व लक्ष्मी 40 वर्ष शामिल हैं। गनीमत रही बस पहाड़ी से नीचे नहीं गई अन्यथा एक भीषण हादसा हो सकता था।
बस चालक पंकज पांडे ने बताया…
बस के चालक पंकज पांडे ने बताया कि, तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए, तो उन्होंने यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। चालक ने बताया उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा। जिससे यात्रियों की जान बच पाई। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही लोहाघाट डिपो के एजीएम केएस राणा ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा नियमों के हिसाब से सभी घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।